Gold-Silver Price: रूस-यूक्रेन संकट के बीच आज महंगा हो गया सोना-चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Silver Price Today: सोमवार सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 223 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ, सोने की कीमत आज 50890 रुपये हो गई है, जो बीते कारोबारी दिन 50667 रुपये प्रति दस ग्राम थी.

Advertisement
Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • सोने की कीमत में 223 रुपये का उछाल
  • चांदी 180 रुपये महंगी हुई

Gold-Silver Price Today, 28th Febuary 2022: रूस और यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine War) के बीच सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 28 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए हैं. आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोना महंगा होकर 51 हज़ार के करीब पहुंच गया है. वहीं, चांदी 65 हज़ार रुपये के पार है. ऐसे में अगर आप आज सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज के लेटेस्ट रेट यहां देख लें. 
 
999 प्योरिटी वाले सोने चांदी के रेट - 

सोमवार सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 223 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ सोने की कीमत आज 50890 रुपये हो गई है, जो बीते कारोबारी दिन 50667 रुपये प्रति दस ग्राम थी. आज चांदी भी महंगी हुई है. 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी 180 रुपये महंगी हुई है. सोमवार को एक किलो चांदी 65354 रुपये में बिक रही है, जो बीते हफ्ते के आखिरी दिन 65174 प्रति किलो थी.

Advertisement

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50890 50696
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  50686 50493
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  46615 46438
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38168 38022
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  29771 29657
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  65354 65358

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50686 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 46615 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 38168 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम घटकर 29771 रुपये पहुंच गया है.

999 प्योरिटी वाली चांदी और सोने में कितना बदलाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 222 रुपये महंगे हुए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने की कीमत 204 रुपये बढ़ी हैं.  वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 168 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 131 रुपये बढ़ी है. 

Advertisement

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement