Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम जारी, जानें क्या है आज का भाव

Today Gold-Silver Price: गुरुवार को बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज की गई है. आज चांदी महंगी हो गई है. बाजार में चांदी की कीमत 349 रुपये बढ़ गई है.

Advertisement
ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association, Gold-Silver Price today 03 June 2021 ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association, Gold-Silver Price today 03 June 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

Gold-Silver Price Today 03 June 2021: गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा गया है. 3 जून को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली टूट हुई. वहीं चांदी 349 रुपये मजबूत हो गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) के मुताबिक, 3 जून की सुबह 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 71700 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement

हालांकि, गुरुवार शाम को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. सोना 209 रुपये और चांदी की कीमत में 460 रुपये की टूट दर्ज की गई.

गुरुवार (03 जून, 2021) को सोने-चांदी का भाव...

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49211 49002
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49014 48806
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45077 44886
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36908 36752
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28788 28666
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  71700 71240

बुधवार को हुई थी मामूली गिरावट

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण 2 जून यानी बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 101 रुपए की हानि के साथ 49218 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) ने इस बात की जानकारी दी. पिछले दिन के काराबोर में सोना 49319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था.

Advertisement

चांदी की कीमत भी बुधवार को पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 1062 रुपए टूटकर 71351  रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. बुधवार को  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही.

IBJA के मुताबिक बुधवार (02 जून, 2021) को सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49272 49218
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49075 49021
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45133 45084
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36954 36914
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28824 28793
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  71482 71351
सुबह के मुकाबले शाम को और सस्ता हुआ सोना-चांदी

मंगलवार को बाजार में ये रही सोने-चांदी की कीमत
मंगलवार को सोने की कीमत में 287 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी जिसकी मदद से 24 कैरेट सोने का भाव 49319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत भी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 71350 रुपए प्रति किलोग्राम से 1063 रुपए बढ़कर 72413 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

IBJA के मुताबिक मंगलवार (01 जून, 2021) को सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  सुबह का भाव (रुपये में) शाम का भाव (रुपये में)
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49422 49319
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49224 49122
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45271 45176
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37067 36989
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28912 28852
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  72428 72413

#Gold and #Silver Opening #Rates for 01/06/2021#IBJA pic.twitter.com/LVwdSnXM3L

Advertisement
— IBJA (@IBJA1919) June 1, 2021

#indicative #Retail selling #Rates for #Jewellery
To get these rates on your phone give a missed call on - 8955664433 pic.twitter.com/hvZPaariGX

— IBJA (@IBJA1919) June 1, 2021

कैसे करें प्योर गोल्ड की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement

घर बैठे ऐसे जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement