Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ 48 हजार रुपये के पार, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें आज का रेट

Today Gold-Silver Prices: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रेट के मुताबिक, आज ( गुरुवार) यानी 28 अक्टूबर 2021 को सुबह 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 48 हजार रुपये के पार पहुंच गया है, जो कल शाम (27 अक्‍टूबर 2021) को 47903 था. शाम 28 अक्‍टूबर को सोने का रेट 48,066 पर क्‍लोज हुआ, चांदी प्रति किलो 64,744 पर बंद हुई.

Advertisement
Gold Silver rate today 28 October 2021 Gold Silver rate today 28 October 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 24 कैरेट सोना 48,066 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी प्रति किलो 64,744 रुपये

Gold Silver Rate Today 28 October 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (Gold Rate) और चांदी  की कीमतों (Silver Rate) में उतार- चढ़ाव जारी है. 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना आज (गुरुवार) सुबह फिर 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जो कल शाम (27 अक्‍टूबर 2021) 47, 903 था. वहीं, चांदी के भाव में भी तेजी आई है, आज सुबह  चांदी 64,699 प्रति किलो पहुंच गई है, जो कल शाम (27 अक्‍टूबर 2021) को 64,574 प्रति किलो थी. वहीं आज शाम ( 28 अक्‍टूबर ) को 999 शुद्धता वाले सोने 24 कैरेट सोने का रेट 48,066 पर क्‍लोज हुआ, चांदी प्रति किलो 64,744 रुपये तक पहुंच गई . 

Advertisement

28 अक्‍टूबर 2021 को सोना-चांदी में आया ये बदलाव (28 October 2021 Gold Silver rate Changes) 
सोना (999 शुद्धता, 24 कैरेट)  कल शाम (27 अक्‍टूबर शाम)  के मुकाबले आज सुबह 248 रुपये महंगा रहा,  सोने का आज सुबह का रेट 48,065 रहा, वह शाम में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 48,066 रही. 999 शुद्धता वाली चांदी कल शाम के मुकाबले 125 रुपए महंगी रही. सुबह 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 64,699 थी , ये शाम आते आते 64,744 हो गई. यानि कुल मिलाकर सुबह के मुकाबले 45 रुपये महंगी रही.

जानें सोने चांदी में कैसे आ रहा है परिवर्तन 

  • 27 अक्‍टूबर 2021 सुबह 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 47,817 था
  • 27 अक्‍टूबर 2021 शाम  999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत  47,903 दर्ज की गई 
  • 27 अक्‍टूबर 2021 सुबह 999 शुद्धता चांदी की कीमत 64,542 प्रति किलो थी 
  • 27 अक्‍टूबर 2021 शाम चांदी 64, 574 रुपये प्रति किलो आंकी गई
  • 26 अक्‍टूबर 2021 सुबह  999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 48,346 था
  • 26 अक्‍टूबर 2021 शाम 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 48171 थी
  • 26 अक्‍टूबर 2021  सुबह  चांदी 65,793 रुपये थी 
  • 26 अक्‍टूबर शाम 999 शुद्धता वाली प्रति किलो चांदी 65, 453 रुपए रही. 

जानिए कब नहीं आते हैं सोने और चांदी के रेट  
IBJA यानी (Indian Bullion Jewelers Association)  शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं जब भी केंद्र सरकार द्वारा घोषित जो छुट्टियां होती हैं, उस दिन भी सोने चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं. दिन भी सोना चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो  रेट जारी होते हैं, उनमें  और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है. 

Advertisement

गोल्‍ड को ऐसे करें चेक 
गोल्‍ड प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से ही गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है . इसमें 1  कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का  गोल्‍ड है तो उसमें  916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर  875 लिखा होता है.  18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं गोल्‍ड  14 कैरेट का होगा तो 585 लिखा होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 लिखा  होता है. 

यहां चेक करें गोल्‍ड सिल्‍वर के लेटेस्‍ट रेट 
 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement