Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi ka Rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (24 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 69151 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 25 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 68177 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
Gold-Silver Price Gold-Silver Price

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिसके बाद से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. बजट के अगले दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज सोने की कीमत 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार देखी गई है. वहीं, चांदी का भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक आ गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 68177 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 81801 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (24 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 69151 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 25 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 68177 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     69151 68177 974 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      68874 67904 970 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      63342 62450 892 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      51863 51133 730 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      40453 39884 569 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      84862 81801 3061 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.



बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement