Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की तुलना में आज (मंगलवार) यानी 30 मई, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितने रुपये की गिरावट आई.

Advertisement
Gold-Silver Rates Update (Representational Image) Gold-Silver Rates Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 30 मई, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और 60 हजार रुपये से कम है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59981 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70323 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60012 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज यानी मंगलवार की सुबह  59981 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59741 रुपये तक आ गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54942 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44985 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35088 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70323 रुपये की हो गई है.

Advertisement

10 ग्राम सोने की कीमत क्या है?

Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितने रुपये की आई गिरावट?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60012 59981 31 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      59772 59741 31 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      54971 54942 29 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45009 44985 24 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35107 35088 19 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      70782 70323 459 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement