बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में 400 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली. हलांकि कुछ देर के बाद में ही ये संभल गया और फिर तेजी आ गई. बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के अनुसार दोपहर 12 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 72335 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव लगभग 66,259 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. देश के अन्य शहरों में भी इसकी कीमतों में आज सुबह कमी देखने को मिली थी. लेकिन दिन चढ़ने के साथ कीमतें भी बढ़ने लगी.
इस महीने सोने का भाव
मई का महीने ने आज अपना आधा सफर पूरा कर लिया है. इस पूरे महीने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. एक मई को छुट्टी होने की वजह से इस महीने में के कारोबारी दिन की शुरुआत 2 तारीख से हुई. बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के अनुसार 2 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 71327 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. 3 मई जो उस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन था. उस दिन इसके भाव में 136 रुपये की गिरावट आई और ये 71,191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
अगले हफ्ते में भी सोने के भाव में मामूली उठा-पटक देखने को मिली. 6 मई सोमवार को बाजार खुलने के साथ इसमें 625 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया और इसकी कीमत 71,816 रुपये हो गई. वहीं जब शुक्रवार के दिन बाजार बंद हुआ तब इसकी कीमत 73,008 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. जबकि इस हफ्ते के पहले दिन ही सोना के भाव 844 रुपये लुढ़क कर 72,164 रुपये पर आ गया. फिर कल यानी 14 मई को इसकी कीमतों में 171 रुपये का इजाफा हुआ और ये 72,335 पर पहुंच गया.
1947 से अबतक सोने का भाव
Indian post gold coin services के अनुसार जिस समय देश आजाद हुआ था, उस समय सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 88 रुपये 62 पैसे थी. 1964 में पहली बार इसकी कीमतों में गिरावट आई और ये 63.25 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया. 1970 और 80 के दशक में इसकी कीमत 1184 से 1130 रुपये के आस-पास रही. 1990 में सोने की कीमतों ने बड़ा छलांग लगाया और 3200 रुपये पर जा पहुंचा. फिर पांच वर्ष बाद 1995 में ये सीधा 4680 रुपये हो गया. 21 वीं सदी के शुरुआत में सोने की चमक में फीकी पड़ी और ये 4400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
लेकिन इसके बाद समय के साथ इसकी कीमतें लगातार बढ़ने लगी. साल 2010 सोना 18500 रुपये के हो गया. साल 2021 में इसका भाव बढ़कर 48000 रुपये हो गया. बीते एक साल में इसकी कीमत में 16.63% का इजाफा हुआ है. आज इसकी कीमत 72,725 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
aajtak.in