अडानी की हुई एक और कंपनी... NCLT से मिली मंजूरी, 4101 करोड़ में डील

BSE फाइलिंग मे कंपनी ने जानकारी दी कि लैंको अमरकंटक दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से गुजरी रही है और भारी कर्ज में है, जिस कारण ये कंपनी बिक रही है.

Advertisement
Gautam Adani Gautam Adani

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर को NCLT की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. NCLT हैदराबाद बेंच ने लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड (Lanco Amarkantak Power Ltd) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. काफी समय से इस डील को लेकर एनसीएलटी के मंजूरी का इंतजार था. हालांकि अब ये कंपनी अडानी पावर की हो जाएगी. अडानी की कंपनी और लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड के बीच ये डील 4,101 करोड़ रुपये में होगी. 

Advertisement

BSE फाइलिंग मे कंपनी ने जानकारी दी कि लैंको अमरकंटक दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से गुजरी रही है और भारी कर्ज में है, जिस कारण ये कंपनी बिक रही है. अब अडानी पावर को इसके अधिग्रहण की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि कुछ शर्तों के तहत अडानी पावर को इस कंपनी का अधिग्रहण मिलेगा.  

100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगी कंपनी
फाइलिंग में कहा गया है कि अडानी पावर कैश पेमेंट के बदले लैंको अमरकंटक में 100 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदेगी, जिसका मतलब है कि अडानी पावर के पास इस कंपनी का पूरा अधिग्रहण होगा. ये कंपनी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाठाडी गांव में 600 मेगावाट ताप विद्युत प्‍लांट (चरण-I) का स्वामित्व और संचालन करती है. चरण-1 क्षमता से पैदा होने वाली ज्‍यादातर बिजली पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दीर्घकालिक बिजली खरीद व्यवस्था के तहत हरियाणा और मध्य प्रदेश डिस्कॉम को आपूर्ति की जाती है. 

Advertisement

1320 मेगावाट क्षमता वाला प्‍लांट कर रहा स्‍थापित 
कंपनी का कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के साथ 2.784 एमएमटी का दीर्घकालिक ईंधन आपूर्ति समझौता है. लैंको अमरकंटक के चरण II के तहत 1320 मेगावाट विस्‍तार क्षमता भी स्‍थापित कर रहा है. यह अधिग्रहण राष्‍ट्रीय कंपनी कानून न्‍यायाधिकरण (NCLT) के अप्रूवल आदेश की तारीख से 60 दिनों के भीतर 20 अक्‍टूबर 2024 तक पूरा किया जाना है. लैंको अमरकंटक का लक्ष्‍य बिजली उत्‍पादन है, जो कंपनी का मुख्‍य व्‍यवसाय है.  

अडानी पावर के शेयरों में तेजी 
अडानी कंपनी ने बयान में कहा गया है कि लैंको अमरकंटक के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना के सफल कार्यान्वयन और अधिग्रहण से भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बिजली उत्पादक के रूप में एपीएल की स्थिति मजबूत होगी, जिसकी संयुक्त परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता 15,850 मेगावाट होगी. इस डील के बाद अडानी पावर के शेयर शुक्रवार को 1.08% चढ़कर 681 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement