Dharmaj Crop Guard: इस IPO का GMP मचा रहा धमाल, कल लिस्टिंग, जानिए कितनी होगी कमाई?

धर्मज क्रॉप गार्ड का IPO को 35.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था. गुरुवार को शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग हो सकती है. इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 फीसदी से ऊपर नजर आ रहा है. ऐसे में इस IPO के जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों की लिस्टिंग. धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों की लिस्टिंग.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयर गुरुवार 8 दिसंबर को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में डेब्यू करेंगे. 28 से 30 नवंबर को बीच 251.15 करोड़ रुपये का IPO निवेश के लिए ओपन हुआ था. इस शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखने को मिल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये अपने प्राइस बैंड (Price Band) से 20 फीसदी से ऊपर पर लिस्ट हो सकता है. धर्मज क्रॉप गार्ड के IPO को 35.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था. अब निवेशकों की निगाहें शेयरों की लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

सबसे अधिक सब्सक्राइब कैटेगरी

धर्मज क्रॉप गार्ड के IPO के नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी को 52.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी को 48.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी को 21.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

IPO Watch के अनुसार, धर्मराज क्रॉप के शेयर ग्रे मार्केट में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. धर्मराज क्रॉप गार्ड के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 55 रुपये है. ये IPO के प्राइस बैंड से 23 फीसदी अधिक है. कंपनी के शेयर आठ दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार इसकी लिस्टिंग 293 रुपये (237+55=293) पर हो सकती है.

इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी

Advertisement

धर्मज क्रॉप गार्ड ने IPO के जरिए प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयर रखे थे. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व था. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Bidders) और 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल (NII) बिडर्स के लिए आरक्षित था.

शेयरों का लॉट साइज

अगर लॉट साइज की बात करें, तो ये 60 इक्विटी शेयरों का था. निवेशकों ने अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट साइज के लिए कम से कम 14,220 रुपये खर्च किए हैं. IPO पेश होने से एक दिन पहले इसे एंकर निवेशकों को लिए खोल दिया गया था और इन इन्वेस्टर्श से कंपनी ने 74.95 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी.

क्या बनाती है कंपनी?

धर्मज क्रॉप गार्ड एक एग्रोकेमिकल कंपनी कीटनाशक, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक जैसे कई एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स तैयार करती है. FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36.88 प्रतिशत बढ़कर 28.69 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY21 में यह 20.96 करोड़ रुपये था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement