डिफेंस सेक्टर की कंपनी Zen Technologies ने नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी को दिसंबर तिमाही के दौरान 30 फीसदी का मुनाफा हुआ है. बाजार में चल रहे सुधार के बीच, ज़ेन टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 7% गिरकर 1349.15 रुपये पर बंद हुए थे. फर्म के कुल 1.39 लाख शेयरों ने 19.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप घटकर 12,181 करोड़ रुपये रह गया. मल्टीबैगर स्टॉक ने दो साल में 534% और पांच साल में 2,304% की बढ़त हासिल की है.
शानदार तिमाही नतीजे की वजह से आज ये शेयर फोकस में रहेगा और इसमें तेजी आ सकती है. 16 फरवरी, 2024 को शेयर ने 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 795.10 रुपये और 24 दिसंबर, 2024 को 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2627.95 रुपये पर छुआ. YTD में यह शेयर 45 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, जबकि 1 महीने में इस शेयर में 38 फीसदी की गिरावट आई है.
टेक्निकल तौर पर देखा जाए तो जेन टेक्नोलॉजीज का आरएसआई 23.9 पर है, जो संकेत देता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर का एक साल का बीटा 1.1 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता को दर्शाता है. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं.
जेन टेक्नोलॉजीज ने दिसंबर 2023 तिमाही में 30.58 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले तीसरी तिमाही में 39.72 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. पिछली तिमाही में राजस्व दिसंबर 2023 तिमाही में 99.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 53% बढ़कर 152.21 करोड़ रुपये हो गया.
दिसंबर 2024 तिमाही में EBITDA 42% बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 46.73 करोड़ रुपये था. हालांकि, पिछली तिमाही में EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 45.04% से घटकर 38.01% रह गया.
पिछले साल 31 दिसंबर तक कुल ऑर्डर बुक 816.91 करोड़ रुपये थी. जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंसर और सिमुलेटर तकनीक पर बेस्ड डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम को डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी के प्रोडक्ट की कैटेगरी में सैन्य प्रशिक्षण सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, लाइव रेंज उपकरण और एंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल हैं.
कंपनी के पास हैदराबाद में एक ट्रेनिंग मंच भी है. इसका एंटी-ड्रोन सिस्टम (ZADS) सिस्टम निगरानी, कैमरा सेंसर और ड्रोन संचार को जाम करके खतरे को बेअसर करने पर ड्रोन का पता लगाने और ट्रैकिंग पर काम करता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in