CNG Price Hike: पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान आम लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन दिल्ली में सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नेचुरल गैस की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की वजह से दिल्ली में सीएनजी के दाम (CNG Price) में 80 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर अवेलेबल जानकारी के मुताबिक, अब दिल्ली में सीएनजी का मूल्य (CNG Price in Delhi) 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.
नोएडा, गुरुग्राम में सीएनजी के दाम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत (CNG Price) अब 63.38 रुपये प्रति किलोग्राम एवं गुरुग्राम में 69.17 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
एक माह में चार रुपये तक बढ़े रेट
पिछले एक महीने में CNG के दाम में छठी बार बढ़ोतरी हुई है. इससे सीएनजी के दाम (CNG Price) में चार रुपये प्रति किलोग्राम तक का इजाफा हो चुका है. दुनियाभर में गैस की कीमतों में उछाल की वजह से सीएनजी के रेट में ये उछाल देखने को मिला है.
इस वजह से जरूरी हो गया था रेट बढ़ाना
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) डोमेस्टिक फील्ड्स से नेचुरल गैस सोर्स करती है. इसके साथ-ही-साथ इम्पोर्टेड एलएनजी खरीदती है. हाल के महीनों में स्पॉट मार्केट में LNG के दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए. गुरुवार को सरकार ने लोकल फील्ड से प्रोड्युस होने वाले गैस का मूल्य 2.9 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़ाकर रिकॉर्ड 6.10 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिया. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कीमतों में इस इजाफे की वजह आईजीएल की लागत बढ़ गई थी और CNG के दाम में इजाफा करना जरूरी हो गया था.
ईंधन के दाम में लगातार तेजी
दो हफ्तों से भी कम समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6.40 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि देखने को मिल चुकी है. इसी तरह एलपीजी के रेट 50 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ चुके हैं.
aajtak.in