Advertisement

Business News Live in Hindi: एशियाई बाजार गिरे, Sensex-Nifty पर पूरे सप्ताह रह सकता है प्रेशर

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2022, 1:44 PM IST

अमेरिकी बाजार ने शुक्रवार को पिछले सप्ताह का बढ़त के साथ समापन किया. हालांकि इसके बाद भी सोमवार को एशियाई बाजार गिरावट में हैं. जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में 1.20 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. घरेलू बाजार को देखें तो पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त में रहा. हालांकि इस सप्ताह बाजार पर प्रेशर देखने को मिल सकता है.

गिर सकता है बाजार

अमेरिकी बाजार ने शुक्रवार को पिछले सप्ताह का बढ़त के साथ समापन किया. हालांकि इसके बाद भी सोमवार को एशियाई बाजार गिरावट में हैं. जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में 1.20 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. घरेलू बाजार को देखें तो पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त में रहा. हालांकि इस सप्ताह बाजार पर प्रेशर देखने को मिल सकता है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अहम बैठक इस सप्ताह होने जा रही है. बाजार पर एमपीसी के फैसलों का सीधा असर होगा. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम और बाहरी बाजारों के ट्रेंड भी असर डालेंगे.

1:44 PM (3 वर्ष पहले)

1000 अंक से ज्यादा टूटा Sensex

Posted by :- subhash suman

घरेलू शेयर बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद खराब रही. आज सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुला और कारोबार के साथ नुकसान भी बढ़ता गया. दोपहर 01:40 बजे सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर चुका था. सेंसेक्स 58 हजार अंक के स्तर से नीचे आ चुका है. निफ्टी भी करीब 300 अंक गिरा हुआ है.

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

750 अंक से ज्यादा गिरा Sensex

Posted by :- subhash suman

गिरावट में शुरुआत करने के बाद आज शेयर बाजार को संभलने का कोई मौका नहीं मिल रहा है. दोपहर 12:20 बजे तक सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा की गिरावट में आ चुका है. अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों से फेडरल रिजर्व के ब्याज दर जल्द बढ़ाने की आशंका ठोस हो गई है. इसके चलते दुनिया भर के बाजारों से इन्वेस्टर्स पैसे निकाल रहे हैं.

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

LIC IPO: Policyholders को मिलेगा डिस्काउंट

Posted by :- subhash suman

डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में एलआईसी के लाखों बीमाधारकों के लिए डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ में कुछ रिजर्वेशन हो सकते हैं. हम पॉलिसीहोल्डर्स के लिए भी एक हिस्सा अलग रख रहे हैं. हमने एलआईसी एक्ट में कुछ संशोधन किया है, ताकि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इश्यू में कंपटीटीव आधार पर कुछ डिस्काउंट ऑफर हो सके. एलआईसी के कर्मचारियों के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व रहेगा.

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

Anand Mahindra को कोविड से है नफरत

Posted by :- subhash suman

लता दीदी (Lata Didi) के निधन से दुखी आनंद महिंद्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कई Tweet किए. एक Tweet में वह लिखते हैं, ''कोविड, जाते-जाते तुमने अपना सबसे बुरा किया. हमारी आवाज चुरा ली. मुझे तुमसे नफरत है.'' इससे पहले एक अन्य Tweet में लता मंगेशकर की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए वह लिखते हैं, जब आपकी आवाज ही न रहे तब आप क्या ही कह सकते हो...?

Advertisement
10:09 AM (3 वर्ष पहले)

350 अंक गिरा Sensex, Nifty 100 अंक टूटा

Posted by :- subhash suman

बाजार प्री-ओपन सेशन से ही रेड था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे आ गया. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 20 अंक चढ़कर 58,600 से ऊपर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17,500 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाजार इसे संभाल नहीं पाया. सुबह के 10 बजे तक सेंसेक्स करीब 350 अंक गिर चुका था. निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. आज कारोबार में भारी उथल-पुथल रहने के संकेत दिख रहे हैं.

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

फ्लैट खुला Share Market

Posted by :- subhash suman

रिजर्व बैंक की अहम नीतिगत बैठक से पहले सोमवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की कमजोर शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंक गिर गया. हालांकि कुछ ही देर में यह फायदे में आ गया, लेकिन बाजार पर प्रेशर बना हुआ है. बाजार प्री-ओपन सेशन से ही रेड था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे आ गया. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 20 अंक चढ़कर 58,600 से ऊपर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17,500 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

टल गई RBI MPC की बैठक

Posted by :- subhash suman

महान गायिका के निधन के बाद महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) ने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है. आरबीआई ने रविवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि इसके चलते बैठक को टाला जा रहा है. पहले यह बैठक आज यानी 7 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक होने वाली थी. अब यह बैठक 8 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी तक चलेगी. इस बैठक में ब्याज दर पर फैसला होने वाला है.

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

बजट से खुश हैं ज्यादातर भारतीय

Posted by :- subhash suman

LocalCircles के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, लोगों को इस बजट में कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ राहतों के ऐलान की उम्मीद थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने चौथे बजट में पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) को लेकर कुछ मामूली बदलाव किए. हालांकि इनमें से कोई भी बदलाव लोगों को राहत देने वाले नहीं हैं. इसके बाद भी हर 3 में से 2 भारतीयों की राय है कि बजट 2022 का इकोनॉमी पर सकारात्मक असर होने वाला है.