वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शाम में Antrix-Devas Deal पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने देश और जनता के साथ फ्रॉड किया. वहीं आईटी सेक्टर के शेयरों के दबाव में रहने से बाजार में गिरावट देखी गई. HCL का शेयर 3% से अधिक टूटा है. एक दिन पहले जारी State of the Economy रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने कहा कि Omicron या कोरोना की तीसरी लहर कोई बड़ा खतरा नहीं है. सेंट्रल बैंक के हिसाब से यह एक फ्लैश फ्लड की तरह है और इससे कोई खास असर नहीं होने वाला है. रिजर्व बैंक महंगाई की ऊंची दर और ग्लोबल फैक्टर्स को अधिक गंभीरता से ले रहा है.
Tata Group की डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी कंपनी Tata Elxsi का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 43.5% बढ़कर 151 करोड़ रुपये रहा है. मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 6,370.50 रुपये पर बंद हुआ.
वर्ष 1993 बैच के आईएएस ऑफिसर विक्रम दत्त को Air India का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने दत्त की नियुक्ति की जानकारी दी है. उन्हें सरकार में अतिरिक्त सचिव के बराबर की रैंक और वेतन मिलेगा. हालांकि सरकार Ait India का निजीकरण करने जा रही है. Tata Sons ने एअर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.
देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 85% बढ़ा है. ये 2,125.29 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में ये आंकड़ा 1,145.98 करोड़ रुपये था.
Tata Motors ने सीएनजी कार लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कल कंपनी अपने दो मॉडल Tigor और Tiago का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस सेगमेंट मेे अभी सबसे ज्यादा मॉडल मारुति सुजुकी के आते हैं.
Antrix-Devas Deal मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस डील के लिए उन्होंने पूरी तरह से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘ये डील असल में एक ‘फ्रॉड’ थी. अब कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसने ऐसा क्यों किया, क्यों कैबिनेट को अंधेरे में रखा.
उद्योगपति मुकेश अंबानी की Reliance Industries की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल ने घरेलू रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब की 54% हिस्सेदारी खरीदी. कंपनी ने इसके लिए 13.2 करोड़ डॉलर (करीब 985 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. Reliance Retail इन दिनों फ्यूचर समूह के साथ डील और इसे लेकर एमेजॉन के साथ चल रहे कानूनी विवाद को लेकर काफी चर्चा में है.
कई कंपनियां जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी (Job Insurance Policy) बेचती हैं. ये इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर (Policyholder) और उसके परिवार को जरूरी फाइनेंशियल हेल्प (Financial Help) का कवरेज देते हैं. अगर अचानक आपकी नौकरी चली जाती है तो ये इंश्योरेंस आपके लिए मुश्किल घड़ी में वरदान साबित हो सकता है. इस इंश्योरेंस की मदद से आप जॉब छूट जाने पर भी सारे जरूरी खर्चों को पूरा कर सकेंगे और बिना परेशान हुए ईएमआई का भुगतान भी करते रहेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अहम आर्थिक मुद्दों को लेकर 18 जनवरी 2022 को शाम 4:30 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगी.
देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार HCL Tech के शेयरों में पिछले दो दिनों में 7.5 फीसद से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 14 जनवरी, 2022 को 1,337.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. सोमवार को कंपनी के शेयर 5.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1,258.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. मंगलवार को भी कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.81 फीसदी की गिरावट (HCL Tech Share Price Today) के साथ 1,235.95 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे. हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ा सुधार देखने को मिला और दोपहर 12:20 बजे कंपनी के शेयरों पर 1.37 फीसद की गिरावट के साथ 1,241.55 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
Cryptocurrency का बुलबुला फूट गया है और Bitcoin इस साल 30,000 डॉलर के नीचे आ सकता है. यूएस इंवेस्टमेंट कंपनी Invesco की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. इंवेस्टमेंट कंपनी ने ऐसे कुछ परिणाम को लेकर एक अनुमान लगाया है जो असंभव दिखता है लेकिन संभव हो सकता है. यूएस इंवेस्टमेंट कंपनी के ग्लोबल हेड (असेट एलोकेशन) पॉल जैक्सन ने सोमवार को एक नोट में कहा, "Bitcoin की बड़े पैमाने पर मार्केटिंग 1929 में स्टॉक मार्केट क्रैश होने से पहले स्टॉक ब्रोकर्स की गतिविधियों की याद दिलाता है."
इस वित्त वर्ष में टीसीएस की कुल हायरिंग 1 लाख के पार चली जाएगी. यह पहली बार होगा, जब कोई भारतीय आईटी कंपनी एक साल में 1 लाख से ज्यादा लोगों को भर्ती करेगी. इंफोसिस ने इससे निपटने के लिए इस वित्त वर्ष में 55 हजार भर्तियां करने का टारगेट सेट किया है. इसी तरह विप्रो का टारगेट 17 हजार फ्रेशर्स को हायर करने का है. एचसीएल टेक की कुल हायरिंग मार्च 2022 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में 44 हजार पर पहुंच जाएगी. इस तरह चारों टॉप आईटी कंपनियों की कुल हायरिंग इस वित्त वर्ष में 2.16 लाख रहने वाली है.
महिंद्रा के ट्रक एंड बस डिवीजन (MTB Division) ने इस सप्ताह की शुरुआत में 'Get More Mileage or Give Truck Back' मुहिम का ऐलान किया. यह गारंटी महिंद्रा के सभी बीएस-6 ट्रकों (BS-6 Trucks) के लिए है. इस गारंटी को सबसे पहले कंपनी ने 2016 में पेश किया था, लेकिन तब इसे सिर्फ Balzo सीरिज के ट्रकों के लिए पेश किया गया था. अब कंपनी ने बीएस-6 के तहत आने वाले सभी मॉडलों के लिए यह गारंटी दी है.
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने इन्वेस्टर्स की सतर्कता के बीच मंगलवार को कारोबार की लगभग फ्लैट शुरुआत की. बाजार में एक दिन पहले का ट्रेंड बना रह सकता है और सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है. इन्वेस्टर्स अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाने के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बाजार प्री-ओपन सेशन से ही ग्रीन में रहा. सेशन शुरू होने से पहले बाजार 0.30 फीसदी तक की तेजी में था. बाजार खुलने के बाद यह बढ़त कम हो गई.