Amazon पर बैन लगाने की उठी मांग, गंभीर गड़बड़ी के लगे हैं आरोप 

खुदरा व्यापारियों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एमेजॉन के भारतीय कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि एमेजॉन ने कथित रूप से कई साल से अपने भारतीय प्लेटफॉर्म पर कुछ खास विक्रेताओं को तरजीह दी है.

Advertisement
Amazon पर लगे हैं गंभीर आरोप Amazon पर लगे हैं गंभीर आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • एमेजॉन पर गड़बड़ी का आरोप
  • कारोबार पर बैन लगाने की मांग
  • CAIT ने की कारोबार रोकने की मांग

कई तरह की गंभीर गड़बड़‍ियों वाले कथ‍ित खुलासे वाली एक रिपोर्ट के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) पर भारत में बैन लगाने की मांग की जा रही है. खुदरा व्यापारियों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एमेजॉन के भारतीय कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. 

गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बुधवार को एक खास रिपोर्ट से यह खुलासा किया था कि एमेजॉन कई साल से अपने भारतीय प्लेटफॉर्म पर कुछ खास विक्रेताओं को तरजीह देती है और उनका इस्तेमाल भारत के सख्त विदेशी निवेश मानकों से बचने के लिए कर रही है. 

Advertisement

गंभीर आरोप 

रिपोर्ट में एमेजॉन पर कई गंभीर आरोप है. रॉयटर्स ने साल 2012 से 2019 के बीच जारी एमेजॉन के आंतरिक दस्तावेजों को हासिल कर यह बताया है कि किस तरह से कंपनी भारत सरकार के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेल रही है. सरकार ने जब भी छोटे कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए नए अंकुश लगाए, एमेजॉन ने अपने कॉरपोरेट ढांचे में बदलाव कर लिया. 

इसके अनुसार साल 2019 में एमेजॉन की भारत में होने वाली बिक्री में 35 फीसदी हिस्सा सिर्फ दो विक्रेताओं का था. इन कंपनियों में एमेजॉन की सीधी हिस्सेदारी है.' इसके मुताबिक एमेजॉन के 4 लाख विक्रेताओं में से सिर्फ 35 सेलर्स की इसकी कुल ऑनलाइन बिक्री में करीब दो-तिहाई हिस्सेदारी है. नियमों के मुताबिक एमेजॉन बिक्री करने वाली कंपनी में खुद हिस्सेदारी नहीं ले सकती और इस तरह से कुछ कंपनियों या विक्रेताओं की मोनोपॉली भी नहीं रखी जा सकती. 

Advertisement

क्या कहा CAIT ने 

करीब 8 करोड़ खुदरा दुकानदारों से जुड़े होने का दावा करने वाली कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक बयान में कहा, 'रॉयटर्स के खुलासे काफी स्तब्ध करने वाले हैं और यह इस बात के लिए काफी हैं कि भारत में एमेजॉन के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए.' 

कैट ने वाण‍िज्य मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण मसले पर तत्काल कार्रवाई हो और एमेजॉन के भारतीय कारोबार को रोका जाए. 

क्या कहा एमेजॉन ने 

एमेजॉन ने रॉयटर्स की रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. एमेजॉन ने कहा कि यह रिपोर्ट 'निराधार, अपूर्ण तथा तथ्यात्मक रूप से अशुद्ध है. एमेजॉन भारतीय कानूनों का अनुपालन करती है.' गौरतलब है कि फॉरेस्टर रिसर्च के अनुसार, एमेजॉन की साल 2019 में भारत में बिक्री करीब 73,000 करोड़ रुपये की थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement