कर्ज में डूबे अनिल अंबानी समूह को सुप्रीम कोर्ट से 5800 करोड़ की राहत, ये है मामला

दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)  को रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) को 2800 करोड़ रुपये और ब्याज का हर्जाना देना होगा. 

Advertisement
अनिल अंबानी की कंपनी को राहत (फाइल फोटो) अनिल अंबानी की कंपनी को राहत (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • अनिल अंबानी समूह को राहत
  • दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो मामला

दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो मामले (Delhi Airport Express Metro) में अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) को बड़ी जीत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 2800 करोड़ का मध्यस्थ अवार्ड बरकरार रखा है.

कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को रिलायंस इन्फ्रा को 2800 करोड़ रुपये और ब्याज का हर्जाना देना होगा. इस आदेश के आते ही रिलायंस इन्फ्रा के शेयर 5 फीसदी उछल गए. 

Advertisement

इस तरह अनिल अंबानी की कंपनी को कुल 5800 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. यह अनिल अंबानी के लिए बड़ी राहत है. हाल में उनके समूह के लिए कई पॉजिटिव खबरें सामने आई हैं. 

अनिल अंबानी के लिए राहत 

अनिल अंबानी के लिए काफी मायने रखती है, जो पिछले कई साल से आर्थ‍िक रूप से काफी परेशान चल रहे हैं. उनका टेलीकॉम फर्म दिवालिया हो चुका है और कई अन्य कंपनियां भी मुश्किल में चल रही हैं. समूह के ऊपर काफी कर्ज है, ऐसे में इतनी बड़ी रकम मिलना काफी अच्छी आत है. कंपनी के वकील ने एक एजेंसी से कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी. 

क्या था मामला 

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक यूनिट ने साल 2008 में दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो के संचालन के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. यह देश में निजी हाथों को मिला पहला मेट्रो रेल प्रोजेक्ट था जिसका साल 2038 तक संचालन रिलायंस एडीएजी को करना था. लेकिन फीस और अन्य कई चीजों को लेकर साल 2012 में हुए एक विवाद के बाद अनिल अंबानी की कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का कामकाज छोड़ दिया. कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट के कथ‍ित उल्लंघन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के ख‍िलाफ आर्बिट्रेशन का केस फाइल कर दिया और टर्मिनेशन फीस देने की मांग की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement