Anant-Radhika Wedding: अंबानी के आमंत्रण पर जुकरबर्ग-बिल गेट्स से लेकर महिंद्रा जामनगर पधारे, अभी ये लोग भी पहुंचेंगे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में शुरू हो चुका है. इसमें मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) से लेकर आनंद महिंद्रा तक समारोह स्थल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में शुरू अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

गुजरात का जामनगर (Jamnagar) इस समय दुनियाभर में सुर्खियां बना हुआ है और ऐसा होना भी लाजिमी है क्योंकि यहां देश-विदेश के फिल्म, खेल और मनोरंजन व बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियां जो जुटी हुई हैं. जी हां एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी (Anant-Radhika Wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं.

Advertisement

शादी 12 जुलाई 2024 को होने जा रही है, लेकिन इसका प्री-वेडिंग इवेंट शुक्रवार 1 मार्च से जामनगर में शुरू हो गया है जो 3 मार्च तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए मार्क जुकरबर्ग से लेकर आनंद महिंद्रा तक पहुंच चुके हैं. जबकि कतर पीएम से लेकर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई जैसी तमाम हस्तियां पहुंचने वाली हैं. जामनगर में शुक्रवार को 120 से अधिक उड़ानों की लैंडिंग और टेक ऑफ हुईं.

जुकरबर्ग-बिल गेट्स से महिंद्रा तक पहुंचे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में शुरू हो चुका है. इसमें मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले दिन का इवेंट शुरू होने पर पहुंचने वाले दिग्गज नामों का जिक्र करें तो एक ओर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerburg) समारोह स्थल में पहुंच गए हैं, वे यहां अपनी पत्नी के साथ आए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी इसमें शामिल होने के लिए भारत आ चुके हैं. वहीं देश के बिजनेस सेक्टर से यहां तमाम अरबपतियों के पहुंचने का क्रम भी जारी है. इसमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी नजर आए, वे जामनगर में प्री-वेडिंग इवेंट में अपनी पत्नी के साथ शामिल होने पहुंचे हैं.

Advertisement

बिजनेस सेक्टर के ये बड़ी ग्लोबल हस्तियां पहुंचेंगी
मुकेश अंबानी के निमंत्रण पर जामनगर में पहुंचने वालों की तादाद करीब 1000 है, जो इस तीन दिनी फंक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. इस लिस्ट में बिजनेस सेक्टर से शामिल प्रमुख नामों पर गौर करें तो...

  1. सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान
  2. एनवी इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर वीवी नेवो
  3. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया
  4. सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन
  5. सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा
  6. केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे
  7. ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी
  8. मुबाडाला के सीईओ और एमडी खलदून अल मुबारक
  9. एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर
  10. जनरल अटलांटिक के चेयरमैन-सीईओ बिल फोर्ड
  11. दिग्गज निवेशक कार्लोस स्लिम 
  12. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे ली
  13. ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के को-फाउंडर हॉवर्ड मार्क्स
  14. यॉर्क कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर जेम्स दीनान
  15. हिल्टन एंड हाइलैंड के चेयरमैन रिचर्ड हिल्टन

विदेश से आने वाले मुकेश अंबानी के अन्य आमंत्रित मेहमानों की लिस्ट में कतर के प्रधान मंत्री (Qatar Prime Minister) मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) और जेरेड कुशनर, एडोब के शांतनु नारायण और रेनी नारायण, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर शामिल हैं. 

Advertisement

ये भारतीय उद्योगपति भी आमंत्रित

आमंत्रित भारतीय व्यापार जगत के दिग्गजों में परिवार सहित गौतम अडानी, टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज परिवार, इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि, आरपीएसजी समूह के प्रमुख संजीव गोयनका, विप्रो के ऋषद प्रेमजी, बैंकर उदय कोटक, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, हीरो के पवन मुंजाल, एचसीएल की रोशनी नादर, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, उद्यमी रोनी स्क्रूवाला और सन फार्मा के दिलीप सांघी शामिल हैं.

सितारों का जामनगर में जमावड़ा
अंबानी फैमिली ने अनंत की शादी से पहले एक प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन किया है, जो गुजरात के जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स (Reliance Green Complex) में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी. जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल आइकन रिहाना (Rihana) भी इस दौरान अपनी प्रस्तुति देती हुई नजर आएंगी.

खेल जगत से अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन, रोहित शर्मा समेत अन्य मेहमान पहुंचे हैं, तो वहीं बॉलीवुड जगत के दिग्गज भी इसमें पहुंचते जा रहे हैं. इसमें आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन शामिल होने वाले हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान और रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण को जामनगर पहुंच भी चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement