इस राज्य सरकार ने अनंत अंबानी और करण अडानी को दी बड़ी जिम्मेदारी!

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन महाराष्ट्र राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का नेतृत्व करेंगे, जिसमें करण अडानी और अनंत अंबानी भी शामिल हैं, सोमवार को एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है.

Advertisement
अनंत अंबानी और करण अडानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी. अनंत अंबानी और करण अडानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC) का गठन करने का ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के बेटे करण अडानी को महाराष्ट्र की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व वाली परिषद में 21 सदस्य होंगे. इसकी जानकारी सोमवार को सरकार की ओर से दी गई. 

Advertisement

करण पर अडानी पोर्ट्स की जिम्मेदारी

बता दें, करण अडानी उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे हैं. फिलहाल अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ करण अडानी हैं. फिलहाल अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट से जूझ रहा है. शेयरों में ये गिरावट अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उठाए गए सवालों का देखने मिल रहा है. हालांकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर हंगामा

हिंडनबर्ग के आरोपों से राजनीतिक गलियारों में हंगामा जारी है. इस बीच लगातार अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. जबकि हिंडनबर्ग के खुलासे से पहले अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स थे.   

Advertisement

करण अडानी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से 21 सदस्यीय की टीम में बंदरगाहों और SEZ क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है. सरकार के प्रस्ताव में कहा गया है, 'आर्थिक सलाहकार परिषद राज्य सरकार को आर्थिक और अन्य संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए एक स्वतंत्र निकाय है. इस काउंसिल में कपड़ा, फार्मा, बंदरगाह, विशेष आर्थिक क्षेत्र, बैंकिंग, कृषि, उद्योग, इंजीनियरिंग और विनिर्माण सहित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को जगह दी गई है, जो अपने-अपने सेक्टर में महारथी हैं. 

अनंत अंबानी पर न्यू एनर्जी का दारोमदार

वहीं इस टीम उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को शामिल किया गया है. अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार (Reliance New Energy Business) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. फिलहाल, वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement