भारतीय स्टॉक मार्केट की रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने अडानी समूह (Adani Group) और अमेरिकी रिसर्च फर्म के मामले पर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. सेबी ने बताया कि कुल 24 में से 22 जांच पूरी हो चुकी है और आखिरी दो अंतिम चरण में हैं. सेबी को इन दो मामलों में बाहरी एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार है. बचे हुए जांच में अडानी समूह की 13 यूनिट्स शामिल हैं. जांच के लिए पांच देशों से FPI डिटेल्स की मांगी गई हैं. बता दें कि इस साल जनवरी के आखिरी में हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाए थे.
ट्रांजेक्शन की जांच
नियामक संस्था ने कहा है कि वह जांच के नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी. दस्तावेज के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेबी अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों से जुड़े 24 ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है. सेबी की ओर से कहा गया है कि विदेशी निवेशकों में से कई संस्थाएं टैक्स हैवन जोन में आती हैं. ऐसे में 12 FPI का वित्तीय इंट्रेस्ट स्थापित करना एक बड़ी चुनैती है. Adani-Hindenburg मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में 29 अगस्त 2023 को अगली सुनवाई कर सकता है.
सेबी ने मांगा था अतिरिक्त समय
सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को ये जांच पूरी करने के लिए दो मई तक का समय दिया था. लेकिन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में सेबी की ओर से जांच के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा गया था. इसके बाद जांच पूरी करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया था. इसे बाद सेबी ने फिर से 15 दिन के लिए समय की मांग की थी. पहले समय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सेबी की एक्सपर्ट कमेटी ने कोर्ट को दी गई अपनी याचिका में कहा था कि उसने उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में में हेर-फेर का कोई स्पष्ट पैटर्न नहीं देखा और कोई नियामक गड़बड़ी नहीं पाई गई.
हिंडनबर्ग ने लगाए थे गंभीर आरोप
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने बीते 24 जनवरी 2023 को जारी अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों में हेर-फेर और कर्ज से जुड़े 88 सवाल उठाए थे. इस रिसर्च के पब्लिश होने के अगले कारोबारी दिन से ही अडानी की कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए थे और दो महीने तक इनमें लगातार गिरावट देखने को मिली थी.
शेयरों में आई थी भारी गिरावट
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 80 फीसदी से अधिक टूट गए थे. इसके चलते जहां 24 जनवरी से पहले दुनिया के टॉप अरबपतियों में चौथे पायदान पर मौजूद गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में गिरावट से वे लिस्ट में खिसककर देखते ही देखते 37वें पायदान पर पहुंच गए थे. इस बीच गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में गिरावट से वे लिस्ट में खिसककर देखते ही देखते 37वें पायदान पर पहुंच गए थे. गौतम अडानी की नेटवर्थ में 60 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.
aajtak.in