वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSME सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की घोषणा की है. इस क्षेत्र का विनिर्माण में 36% और निर्यात में 45% योगदान है. निवेश और टर्नओवर लिमिट में ढाई गुना वृद्धि की जाएगी. माइक्रो और स्मॉल यूनिट्स के लिए 5 से 10 लाख करोड़ की सीमा तय की गई है. देखें वीडियो.