वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली हैं. हर साल की तरह फरवरी महीने की पहली तारीख को सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने होगा. इस मौके पर करीब-करीब सभी सांसद संसद में मौजूद रहेंगे.
इस बजट का लाइव प्रसारण आप कई माध्यमों से देख सकते हैं. हम आपको बता रहें हैं कि आप बजट टीवी-यूट्यूव-फेसबुक-ट्विटर समेत कहां-कहां देख सकते हैं?
Aajtak के सभी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण
बजट 1 फरवरी 2024 को पेश किया जाएगा. इससे एक दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. देश की वित्त मंत्री के तौर पर ये निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का लगातार छठा बजट पेश करेंगी.
बात करें इसके प्रसारण की तो न सिर्फ टीवी, बल्कि मोबाइल-टैबलेट पर भी आसानी से देख-सुन सकते हैं. जहां दूरदर्शन और संसद टीवी की ओर से बजट का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा Aajtak, Business Today, India Today समेत अन्य सभी चैनल इसका लाइव प्रसारण करेंगे. आप बजट से जुड़ी हर एक बारीक जानकारी आजतक की वेबसाइट (Aajtak.in) के जरिए प्राफ्त कर सकते हैं.
PIB की वेबसाइट पर देख सकेंगे
न्यूज चैनलों के अलावा आप वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाने वाला वित्त वर्ष 2023-24 का बजट यूट्यूब पर देख सकते हैं. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल https://twitter.com/FinMinIndia पर भी बजट लाइव देखा जा सकता है. Union Budget Mobile App के माध्यम से भी आप बजट से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं.
चुनाव 2024 से पहले आखिरी बजट
ये अंतरिम बजट (Interim Budget) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) के लिए अहम है. इसका कारण ये है कि आगामी 2024 के आम चुनाव (General Election) से पहले ये सरकार का आखिरी बजट है. ऐसे में इसके लोक-लुभावन होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. सरकार देश की इकोनॉमी (Indian Economy) को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्री सीतारमण ने इसमें कोई बड़े ऐलान किए जाने से इनकार किया है.
aajtak.in