पटना में 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में एक बंद कार से दो नाबालिग बच्चों के शव मिलने के बाद से हंगामा जारी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने दम घुटने से मौत की बात कही थी, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर केस में देरी कर रही है. इस घटना को लेकर पटना के अटल पथ पर गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस पर पथराव भी हुआ.