बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही मजहबी तनाव दिखाई दे रहा है. मुहर्रम के अवसर पर बिहार के अलग-अलग शहरों में जमकर हिंसा हुई. सबसे ज्यादा तनाव कटिहार में देखा गया, जहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान महावीर मंदिर पर पथराव किया गया. कुछ घरों और बाइकों पर भी पत्थर फेंके गए. इसके बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.