बिहार की राजधानी पटना में दारोगा और पुलिस भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर उतरे। छात्र चुनाव से पहले दारोगा की वेकेंसी निकालने की मांग पर अड़े हैं. पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.