बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की लूट के दौरान चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुई. इससे पहले नालंदा में भी दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात एक विवाद के बाद हुई जिसमें पथराव और फायरिंग भी हुई. बिहार में हाल के दिनों में अपराध की कई बड़ी वारदातें सामने आई हैं.