बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है और सदन में हंगामे की आशंका है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता विधानसभा के मुख्य गेट पर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष के विधायकों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया, जिससे सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों को अंदर जाने में दिक्कत हुई.