देश में जनादेश आ गया है जिसमें एनडीए को सरकार बनाने के लिए अब 293 अंक के साथ रास्ता एक बार फिर तीसरी बार साफ है. बिहार में एनडीए गठबंधन ने लगभग 75 सीटें हासिल की हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा था कि जब तक एनडीए के लोग हैं, आरक्षण और संविधान का कोई खतरा नहीं है.