बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी पोस्टरों की बहार देखने को मिल रही है. दो दिन पहले जेडीयू दफ्तर के बाहर कई पोस्टर लगाए गए, जिनमें नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी दिखी. अब बीजेपी दफ्तर में भी नीतीश और मोदी के साथ वाले पोस्टर लग गए हैं. दोनों पोस्टरों में 'फिर एक बार एनडीए सरकार' का नारा है. इस पर अब विपक्ष ने हमला किया है.