बिहार के 10 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. भागलपुर जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में बाढ़ प्रभावित और जलमग्न इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.