बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की गई है, जहां वक्ता का कहना है कि अपराधी 'विजयी और सम्राट' हो चुके हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति को 'आपराधिक अव्यवस्था' बताया गया है. वक्ता ने सवाल उठाया है कि सरकार में शामिल होने के बावजूद, केंद्रीय मंत्री जैसे प्रभावशाली व्यक्ति खुद को इतना 'कमजोर' क्यों समझते हैं.