बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर सियासत जारी है. इस मुद्दे पर जेडीयू और टीएमसी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. जेडीयू सांसद मनोज झा ने याचिका दायर कर चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया है. इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी याचिका दायर की थी. इन सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की गई है और वोटर लिस्ट की समीक्षा को तत्काल रोकने की भी मांग की गई है.