बिहार में हुए एक सर्वे के अनुसार, 36.2% लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया, जबकि नीतीश कुमार को 18.4% समर्थन मिला; राज्य सरकार के कामकाज पर 34.3% लोग बहुत संतुष्ट और 34.2% बिल्कुल असंतुष्ट दिखे, जिससे राय विभाजित नज़र आई.