बिहार: दानापुर में मामूली झगड़े ने लिया हिंसक रूप, युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिसकर्मी भी जख्मी

पटना से सटे दानापुर में मामूली विवाद ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया और एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स की तैनाती करनी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में मामूली बात पर झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल हत्या की ये वारदात दानापुर के लखानी विगाहा मठ इलाके में सोमवार को हुई.

न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 20 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह दो गुटों के बीच एक छोटी सी बात पर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. इस दौरान, स्थानीय निवासी विशाल कुमार (20) को पड़ोसियों ने बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई. घटना के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने इलाके में स्थिति को नियंत्रित कर लिया और जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

तीन लोग गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस झगड़े की पूरी वजह और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है. 

स्थानीय लोग इस हिंसक झगड़े से दहशत में हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement