बिहार की राजनीति में राजनेताओं के समर्थकों की दीवानगी कोई नई बात नहीं, लेकिन कटिहार के एक युवा की लालू यादव के प्रति दीवानगी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हम बात कर रहे हैं बासु लाल की, जो मूल रूप से कटिहार के तेजटोला के रहने वाले हैं और वर्तमान में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के रूप में सक्रिय हैं.
दरअसल, बासु लाल की शादी 16 अप्रैल को कटिहार रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में धूमधाम से संपन्न हुई. पर इस शादी की चर्चा सिर्फ रस्मों या सजावट को लेकर नहीं हो रही, बल्कि दुल्हे बासु लाल के लालू प्रेम को लेकर हो रही है. वरमाला की रस्म के बाद, जैसे ही शादी की भीड़ थोड़ी शांत हुई, बासु ने डीजे पर खुद लालू यादव पर बना फेमस गाना 'लालू यादव के दिल में बसैले बानी' बजाने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें: Katihar: सफेद धोती, शर्ट और काला चश्मा… साउथ की फिल्में देख कटिहार में गुंडागर्दी, दो अरेस्ट
जैसे ही गाना बजा, दूल्हा बासु खुद को रोक नहीं पाया और स्टेज पर ही जमकर डांस करने लगा. बाराती और मेहमान हैरान रह गए लेकिन बासु का जोश देखते ही सभी तालियां बजाने लगे. इस दौरान किसी ने इस पल को वीडियो में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो...
इस वीडियो को देखकर लालू यादव की बेटी रोहिनी आचार्य भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. रोहिनी ने लिखा कि ऐसी दीवानगी और प्यार ही लालू जी को आम नेताओं से अलग बनाती है. लोग उनका सम्मान करते हैं, वो लोगों के दिल में बसते हैं.
वहीं, बासु लाल ने बताया कि वे बचपन से ही लालू प्रसाद यादव को अपना आदर्श मानते हैं और राजद पार्टी के विचारों से गहराई से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव के बीमार होने की खबर उन्हें दुखी कर देती है और वे हमेशा उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हैं.
बिपुल राहुल