बिहार के बेगूसराय जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार की शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रामावतार पासवान और सुरेश पासवान के बीच जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है. रामावतार पासवान का आरोप है कि उसने अपनी निजी जमीन के एक ओर रास्ता पहले ही दे रखा है, लेकिन दबंग सुरेश पासवान दोनों तरफ से रास्ता मांग रहा है. जब रामावतार ने सड़क बनाने से मना किया, तो 20-25 की संख्या में सुरेश पासवान अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: BLO से घर बैठे फॉर्म भरवाने का ऑडियो वायरल, आदेश देने वाली महिला पदाधिकारी निलंबित
इसके बाद रामावतार के पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने महिलाओं और लड़कियों तक को नहीं छोड़ा और उन्हें बेरहमी से पीटा गया. इस हमले में रामावतार पासवान के परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में जारी है.
देखें वीडियो...
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. वहीं, घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं.
सौरभ कुमार