बिहार: गंडक नदी में नहाने गए पांच दोस्त, डूबने से दो की मौत, गांव में पसरा मातम

बिहार के बगहा में रत्नमाला गांव में गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई. तीन बच्चों को बचा लिया गया जबकि दो मासूम तेज धारा में बह गए. कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनके शव बरामद हुए. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. प्रशासन ने नदी में सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement
बगहा में डूबने से दो लोगों की मौत (Photo: Screengrab) बगहा में डूबने से दो लोगों की मौत (Photo: Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • पश्चिमी चंपारण,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

बिहार के पश्चिमी चंपारण में रत्नमाला गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल गंडक नदी में नहाने गए पांच दोस्तों की मस्ती अचानक मातम में बदल गई, जब उनमें से दो बच्चों की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी और तेज धूप से राहत पाने के लिए पांचों बच्चे दोपहर को नदी में नहाने गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे पहले मस्ती करते हुए पानी में खेल रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति गंभीर हो गई जब अचानक वो गहरे पानी में चले गए. इनमें से तीन बच्चों ने किसी तरह साहस दिखाते हुए खुद को बचा लिया, जबकि दो अन्य बच्चे बहाव में बहते चले गए.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव गंडक नदी से बरामद किए गए.

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल ने दोनों बच्चों की मौत की पुष्टि की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे हैं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खासकर बारिश के मौसम में नदी में नहाने से बचें और बच्चों को अकेले नदी की ओर न जाने दें. गंडक नदी का बहाव इन दिनों तेज है, जो अक्सर हादसों की वजह बनता है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement