Bihar: बारात के रथ पर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार, दो भाइयों की जलकर दर्दनाक मौत

सारण जिले के डेरनी में बारात के रथ पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से दो भाइयों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि उसने बार-बार बिजली विभाग को फोन किया, लेकिन समय पर बिजली नहीं कटी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

आलोक कुमार जायसवाल

  • सारण ,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में दो सगे भाइयों की जान चली गई. शादी की खुशियों में डूबे परिवार का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब बारात में शामिल रथ पर अचानक 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार गिर पड़ा. इस हादसे में रथ पर सो रहे दोनों भाइयों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी अनीश कुमार (18 वर्ष), पुत्र बासदेव सिंह और आलोक कुमार (25 वर्ष), पुत्र हसेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में अपने मामा ज्योति कुमार के घर एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे. शादी की बारात खिड़कियां गांव से लौटने के बाद रात करीब 12 बजे वे रथ को घर के दरवाजे पर खड़ा कर उसी में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: नीतीश की 'प्रगति यात्रा' आज जेपी की भूमि पर... सारण को देंगे मेडिकल कॉलेज समेत करोड़ों की सौगात

जैसे ही हाई वोल्टेज तार रथ पर गिरा तो रथ में आग लग गई. करंट लगने से एक युवक रथ से बाहर फेंका गया, जबकि दूसरा अंदर ही फंस गया और दोनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण समय रहते बिजली नहीं कट पाई और जान बचाना मुश्किल हो गया.

Advertisement

मृतकों के मामा ने बताया कि यह तार पहले भी टूट चुका था, जिसे बिजली विभाग ने सिर्फ दिखावे के लिए जोड़ दिया था. यदि समय रहते विभाग ने तार की मरम्मत ठीक से की होती या करंट तुरंत बंद कर दिया गया होता, तो यह जानलेवा हादसा रोका जा सकता था. घटना के बाद डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement