अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करने से कुछ घंटे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. तेजस्वी ने कहा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दूरदर्शिता की कमी है और उनका दृष्टिकोण पुराने जमाने का है. बार-बार राजनीतिक कलाबाज़ी करने की उनकी आदत ने बिहार को मुश्किल में डाल दिया है, क्योंकि राजनीतिक स्थिरता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बुरी तरह से बाधित हो गया है.'
'नीतीश कुमार का दृष्टिकोण पुराने ज़माने का'
तेजस्वी ने दावा किया कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृष्टिकोण को 'अप्रचलित' बताते हुए, तेजस्वी ने अफसोस जताया कि नीतीश के कथित पुराने जमाने के दृष्टिकोण के कारण वह वास्तव में बिहार को उतना नहीं दे सके जितना दे सकते थे.
नीतीश को ठहराया दोषी
तेजस्वी ने दावा किया कि यह वही नीतीश हैं जिन्होंने हमारे साथ गठबंधन में नियुक्ति पत्र बांटे थे, जिन्होंने एक बार इतने बड़े पैमाने पर भर्तियों की वित्तीय व्यवहार्यता पर सवाल उठाया था. तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा को भंग करने की योजना के लिए नीतीश को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि नीतीश राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराना चाहते हैं.
भाजपा पर सांप्रदायिकता बढ़ाने और मुख्यधारा के राजनीतिक विमर्श को अव्यवस्थित करने का आरोप लगाते हुए, तेजस्वी ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा आयोजित बड़े पैमाने पर भर्तियों ने बेरोजगारी सहित बुनियादी मुद्दों को मुख्यधारा के विमर्श में वापस ला दिया है, जिससे जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री को बड़े पैमाने पर भर्ती पत्र बांटने करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी मंगलवार से शुरू होने वाली अपनी जन विश्वास यात्रा पर राज्य के 33 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी मंगलवार सुबह मुजफ्फरपुर से अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा सीतामढी और शिवहर सहित राज्य के 33 जिलों से होकर गुजरेगी. तेजस्वी का काफिला रात्रि विश्राम के लिए मोतिहारी पहुंचेगा जहां वह बुधवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
आदित्य वैभव