बिहार: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी, RPF ने पकड़ा तो नाबालिगों ने बताई ये वजह

बिहार के बेतिया में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाज़ी की एक और घटना सामने आई है. चनपटिया स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंककर कोचों के शीशे तोड़ दिए गए जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. RPF ने CCTV की मदद से चार नाबालिगों को पकड़ा, जिन्होंने 'मज़े में' पत्थर चलाने की बात कबूल की. सभी पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisement
बेतिया में वंदे भारत पर पत्थरबाजी (Photo: Screengrab) बेतिया में वंदे भारत पर पत्थरबाजी (Photo: Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

देश की सबसे आधुनिक और तेज़ ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों की शरारत का शिकार बन गई. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया स्टेशन के पास शनिवार की देर शाम वंदे भारत (गाड़ी संख्या 26501) पर चार नाबालिग लड़कों ने अचानक पत्थर फेंक दिए, जिससे ट्रेन के दो कोचों के शीशे चकनाचूर हो गए.

Advertisement

बेतिया में वंदे भारत पर पत्थरबाजी

घटना उस समय हुई जब पाटलिपुत्र से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस चनपटिया स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही थी. उसी दौरान ट्रैक के किनारे खड़े चार लड़कों ने एकाएक सी-4 और सी-5 कोच पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इससे कोच के शीशे टूट गए और ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ और दहशत फैल गई.

आरपीएफ ने चार नाबालिगों को पकड़ा

घटना के तुरंत बाद ट्रेन को रोका गया और RPF टीम ने जांच शुरू की. एक सतर्क RPF जवान ने पत्थरबाज़ी के तुरंत बाद एक संदिग्ध लड़के की तस्वीर खींच ली थी. इसके बाद इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे चारों आरोपियों की पहचान हो गई.

RPF और GRP की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सभी नाबालिग निकले, जो चनपटिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पूछने पर उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने 'मज़े में' चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके. किसी प्रकार की जानबूझकर दुश्मनी या साजिश नहीं थी.

Advertisement

रेलवे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नाबालिगों की इस हरकत को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement