नाबालिग की रेप के बाद हत्या, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम, पुलिस ने चलाई लाठियां

समस्तीपुर में नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा. साथ ही कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
समस्तीपुर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई लाठी समस्तीपुर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई लाठी

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

समस्तीपुर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामले का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई. साथ ही कई लोगों को अरेस्ट भी किया गया है.  16 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद खराज से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. इस बीच देर रात बूढ़ी गंडक नदी से उसका शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद परिजनों ने नाबालिग लड़की के साथ रेप कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

इसी मामलें को लेकर गुरुवार को गांव के लोग न्याय की मांग को लेकर बैनर पोस्टर के साथ बलात्कारियों को सजा दो का नारा लगाते हुए पटेल मैदान गोलंबर के पास समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहें प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया गया कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की जा रही थी.

सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज
सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ और डीएसपी जामस्थल पर पहुंचे और  प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी रेप के आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसी दौरान सड़क जाम कर रहे प्रदर्शकारी उग्र हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया और  प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

Advertisement

प्लान के तहत सड़क जाम किया गया : डीएसपी
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हकीमबाद की एक लड़की का शव नदी किनारे से बरामद हुआ था.उसका विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया था. इसके अलावा घटनास्थल से लेकर रास्ते के सीसीटीवी का फुटेज लेकर जांच की जा रही थी. इसी बीच ये मामला लाया गया कि बच्ची के साथ रेप किया गया है. इस बिंदु पर भी डॉक्टर से जांच कराई गई. वो रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इस बीच थानाप्रभारी परिजनों से जाकर लिखित शिकायत लेनी चाही, लेकिन शिकायत नहीं मिली.

अफवाह फैलाने की हो रही थी कोशिश
डीएसपी ने बताया कि आज सुबह तक शिकायत की कॉपी नहीं मिली थी. लेकिन एक साजिश के तहत परिजन ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रिंटेड बैनर पोस्टर लेकर पटेल मैदान गोलंबर को जाम कर दिया. एक साजिश के तहत बच्ची के साथ रेप को लेकर आमलोगों के बीच अफवाह फैलाना चाह रहे थे. डीएसपी ने कहा कि मैंने और एसडीओ ने वार्ता भी की, लेकिन वेलोग बात नहीं समझ रहे थे. बाद में लोगों को हटाया गया है. सड़क जाम कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement