बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रसूता के मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटते हुए अस्पताल के सुरक्षा कर्मी की पिटाई कर दी. परिजनों ने डिलीवरी के वक्त डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. काफी देर तक हंगामा होने के बाद सिविल सर्जन ने मृतिका के परिजनों से मिलकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए.
जानकारी के अनुसार जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सारी भाग-1 निवासी यशवंत कुमार की 23 वर्षीय पत्नी अंशु कुमारी को जब प्रसव पीड़ा हुआ तो परिजनों ने सदर अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती करा दिया. जांच में यह पाया गया कि प्रसूता को महज 7 यूनिट ही ब्लड है. जिस पर अस्पताल ने परिजनों को दो यूनिट ब्लड का इंतज़ाम करने के लिए कहा. परिजनों का कहना है कि हम लोगों ने दो यूनिट ब्लड का इंतजाम कर लिया था. लेकिन जब डॉक्टर आए तो बोले ऑपरेशन के बाद ब्लड की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: जिसे बचाया उम्रभर, उसी ने ले ली जान... समस्तीपुर के 'स्नैक मैन' की सांप के डसने से हुई मौत
ऑपरेशन करने के बाद प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन धीरे-धीरे प्रसूता की हालात बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. फिर क्या था अस्पताल में मौजूद मृतिका के परिजन डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इस बीच कमांडर जब हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
बवाल की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सिविल सर्जन से मिलवाया. सिविल सर्जन ने जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का जब आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए.
जहांगीर आलम