सीवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट, मालिक को घुटनों पर बैठाकर 30 लाख के आभूषण ले उड़े बदमाश

बिहार के सीवान में दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान में 30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने दुकान मालिक को घुटनों के बल जमीन पर बैठा दिया और लूटपाट करते रहे. शहर के एसपी ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने का दावा किया है.

Advertisement
सीवान में ज्वेलरी शॉप में लूट सीवान में ज्वेलरी शॉप में लूट

चंदन कुमार

  • सीवान,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बिहार के सीवान में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. शहर के नौतन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी की दुकान में बदमाशों ने डाका डाला है. नकाबपोश और हथियारों से लैस चार बदमाशों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स से लगभग 30 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली. 

यह घटना नौतन बाजार में सभी के सामने हुई. बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर पहुंचे और हेलमेट पहनकर दुकान में घुस गए. उन्होंने दुकान मालिक मनोज सोनी को धमकाते हुए लूटपाट की और आसानी से फरार हो गए.

Advertisement

फिल्मी स्टाइल में लूट

घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश दुकान में घुसे और दुकान के मालिक को खींच लिया. इसके बाद पिस्टल तानते हुए उन्होंने सोनी को जमीन पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. 

बदमाशों के सामने दुकानदार हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन वो उसे अनसुना करते हुए दुकान की ज्वेलरी लूटते रहे. फुटेज में साफ दिखा कि बदमाशों को किसी भी बात का भय नहीं था. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए.

करीब 30 लाख की ज्वेलरी ले गए बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही सीवान के एसपी अमितेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, लूट में 15 से 20 लाख रुपये की ज्वेलरी, जिसमें पायल और अंगूठी शामिल हैं, चुराई गई है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि लूट की कुल राशि 50 से 60 लाख रुपये तक हो सकती है. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है.

Advertisement

दिनदहाड़े हुई इस लूट से बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बदमाशों ने जिस बेखौफ अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया, वह पुलिस के लिए एक खुली चुनौती बन गई है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेने का दावा कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement