'मेरे तो वोट बढ़ गए...' पंचायत सचिव को धमकाने वाले RJD विधायक की आई सफाई

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र कुमार के खिलाफ पंचायत सचिव ने एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, अब इसको लेकर विधायक भाई वीरेंद्र ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सचिव पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि विधायक की परमिशन के बिना फोन रिकॉर्ड करने की अनुमति किसी के पास नहीं है.

Advertisement
पंचायत सचिव से बहस मामले में विधायक भाई वीरेंद्र ने दी सफाई.(Photo: Screengrab) पंचायत सचिव से बहस मामले में विधायक भाई वीरेंद्र ने दी सफाई.(Photo: Screengrab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र कुमार इस वक्त सुर्खियों में हैं. क्योंकि एक पंचायत सचिव के साथ बहस का एक ऑडियो उनका वायरल हो रहा है. जिसमें वह सचिव को जूतों से मारने की बात कह रहे हैं. हालांकि पंचायत सचिव की तरफ से भी कहा जा रहा है कि आप सही से बात करिए. अगर टेढ़े से बात करेंगे तो मैं भी करूंगा. फिर आपको जो करना होगा कर लीजिएगा. इस मामले में पंचायत सचिव ने विधायक वीरेंद्र भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है.

Advertisement

एफआईआर को लेकर विधायक का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मीडिया के हवाले से पता चला कि मामला दर्ज करवाया गया है. साजिश है, इसके पीछे. मेरा कोई नुकसान नहीं होगा. मेरा वोट बढ़ जाएगा इससे. किसी के पास विधायक के फोन को रिकॉर्ड करने का अधिकार नहीं है, जब तक विधायक की परमिशन न हो. ऐसे में सचिव पर कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई FIR, फोन पर मिली थी जूते से मारने की धमकी

विधायक वीरेंद्र भाई ने कहा कि मैंने कुछ डराया या धमकाया नहीं. अगर जनता का काम कर देते वो तो हम फोन नहीं करते. जनता का काम नहीं करते हैं, इसलिए हमने फोन किया. हमने विधानसभा में भी सरकार को घेरा था. इसलिए अब मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
जनता हमारे साथ है. 

Advertisement

आपको बता दें कि मनेर विधानसभा से विधायक भाई वीरेंद्र कुमार ने अपने क्षेत्र के एक पंचायत सचिव को फोन किया था. यह फोन उन्होंने एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किया था. हालांकि, जब उन्होंने पंचायत सचिव के पास फोन किया तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया. इस पर विधायक भड़क गए और कहने लगे कि तुम मुझे नहीं पहचान रहो हो, मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है. इस दौरान विधायक और पंचायत सचिव की जमकर बहस हुई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement