बिहार में बना डीजल इंजन अब विदेश जाएगा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सारण के मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में बने डीजल इंजन को एक्सपोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह पहली बार है जब बिहार में बना कोई इंजन विदेश भेजा जाएगा। यह इंजन पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी को भेजा जा रहा है। यह पल ‘मेक इन बिहार’ की बड़ी उपलब्धि होगी।

Advertisement
बिहार में बना डीजल इंजन अब विदेश जाएगा बिहार में बना डीजल इंजन अब विदेश जाएगा

शशि भूषण कुमार

  • सिवान ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान दौरे पर रहेंगे. इस दौरे में वो लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. लेकिन इस बार का दौरा ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए ‘मेक इन बिहार’ की झलक भी दिखाएगा.

पीएम मोदी मढ़ौरा रेलवे लोकोमोटिव फैक्ट्री में बने डीजल इंजन को पहली बार विदेश भेजने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह डीजल लोकोमोटिव पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी को एक्सपोर्ट किया जाएगा. मढ़ौरा की यह फैक्ट्री वेबटेक इंक और भारतीय रेलवे का संयुक्त उपक्रम है, जिसमें वेबटेक की 76 प्रतिशत और रेलवे की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Advertisement

'मेक इन बिहार' की झलक दिखेगी

इस यूनिट की शुरुआत 2018 में हुई थी और अब तक यहां से 729 शक्तिशाली डीजल इंजन बनाए जा चुके हैं. यह पहली बार है जब भारत का कोई राज्य दूसरे देश को रेलवे इंजन भेज रहा है. हाल ही में गिनी के तीन मंत्रियों ने इस यूनिट का दौरा किया था, जिसके बाद 140 इंजनों की लगभग 3000 करोड़ की डील तय हुई.

इंजन का नाम "KOMO" रखा गया

इस इंजन का नाम "KOMO" रखा गया है. यह यूनिट 226 एकड़ में फैली है और देश के कई राज्यों से पार्ट्स मंगाकर निर्माण करती है. निर्यात बढ़ने के साथ-साथ फैक्ट्री अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है. यह बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement