राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके हालिया बिहार दौरे के दौरान राज्य के अहम मुद्दों पर चुप्पी साधने को लेकर बड़ा हमला बोला है. कोलकाता में दूसरे बच्चे के जन्म के चलते मौजूद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की एक फेस मास्क पहने हुए तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा, 'मुंह ही नहीं खुला', इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर कोई बात की और न ही राज्य की ज्वलंत समस्याओं जैसे बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कानून व्यवस्था की स्थिति और भारी पलायन पर कोई प्रतिक्रिया दी.
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री की 'शारीरिक और मानसिक अक्षमता' के आरोपों के बीच पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के नेता हैं.
राजद नेता ने प्रधानमंत्री द्वारा राज्य में 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दावों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, वो पहले ही 2015 में घोषित की जा चुकी थीं. तेजस्वी ने इसे महज एक 'राजनीतिक दिखावा' करार दिया.
तेजस्वी यादव ने 20 सालों से एनडीए सरकार के शासन को बिहार की समस्याओं का जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि इस शासनकाल ने राज्य को रिकॉर्ड स्तर की बेरोजगारी, गरीबी और पलायन की ओर धकेला है.
तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में राजनीतिक तापमान विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच तेजी से बढ़ रहा है. उनके इस तीखे हमले को एनडीए के खिलाफ विपक्षी मोर्चा तैयार करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है.
aajtak.in