सीतामढ़ी: थप्पड़ के जवाब में थप्पड़ों की बरसात, पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मियों ने एक पुलिस चौकीदार को पीट दिया. यह घटना सहियारा थाना क्षेत्र की है, जहां पहले पुलिसकर्मी ने पंपकर्मी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद कर्मियों ने जवाबी हमला किया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Advertisement
सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी की पिटाई सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी की पिटाई

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा थप्पड़ों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना जिले के सहियारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना ने पुलिस विभाग को भी सकते में डाल दिया है और अब अधिकारी कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहे हैं. पूरा मामला सहियारा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है, जहां पर तैनात एक पुलिस चौकीदार सुरेंद्र कुमार का किसी बात को लेकर पंप कर्मी से विवाद हो गया. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान चौकीदार ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया. हालांकि उस वक्त कुछ अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करते नज़र आए. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका.

कुछ ही देर बाद पंप के अन्य कर्मी ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर पुलिस चौकीदार सुरेंद्र कुमार को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरा वाकया वहां मौजूद एक शख्स ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौकीदार सुरेंद्र कुमार खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन पंप कर्मियों की थप्पड़ों की बौछार से वह पूरी तरह बेबस नज़र आता है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सहियारा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंपकर्मी और वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग इसे पुलिस की मनमानी और आम जनता के गुस्से के रूप में देख रहे हैं, जबकि पुलिस इसे कानून व्यवस्था के खिलाफ सीधी चुनौती मान रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement