पटना में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और हाइवा की टक्कर में 8 की मौत, 5 घायल

पटना सिटी में रविवार को भयावह सड़क हादसा हो गया. ऑटो और हाइवा ट्रक की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस दुर्घटना में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पटना में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.  (Photo: AI-generated) पटना में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. (Photo: AI-generated)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक ऑटो और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मरने वालों की पहचान की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement