बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कॉन्स्टेबल का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला. मृतक की पहचान अशोक कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि जांच जारी है.
एजेंसी के अनुसार, घटना बुधवार की बताई जा रही है. पटना पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर-1 के एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कॉन्स्टेबल अशोक कुमार सिंह का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला. जैसे ही सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, अशोक कुमार सिंह अपने परिवार के साथ बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में रह रहे थे, लेकिन घटना के समय वह घर में अकेले थे. उनकी पत्नी मंगलवार को अपने मायके गई हुई थीं. ऐसे में घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को तब हुई, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और संपर्क नहीं हो पाया.
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है. परिवार भी सदमे में है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या अशोक कुमार किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे या फिर किसी अन्य कारण से उन्होंने यह कदम उठाया.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
aajtak.in