बिहार को जल्द मिल सकते हैं नए मुख्य सचिव और DGP, कुछ IAS अफसरों के विभाग बदले

बिहार में ब्यूरोक्रेसी के लिहाज से अगस्त का महीना बेहद खास है. अभी कुछ आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल की संभावना है. इसके तहत बिहार को नए मुख्य सचिव और डीजीपी भी मिल सकते हैं.

Advertisement
बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला

शशि भूषण कुमार

  • पटना ,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

बिहार को नए मुख्य सचिव और नए डीजीपी मिल सकते हैं. राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. बिहार कैडर के 15 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के हैं, इनमें से 7 अधिकारी बिहार में अलग–अलग विभागों के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं.

वहीं 8 आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अलग–अलग मंत्रालयों में सचिव के पद पर तैनात हैं. नए मुख्य सचिव के रेस में जो नाम चर्चा में हैं, उनमें चैतन्य प्रसाद, संजय कुमार, एस सिद्धार्थ, प्रत्यय अमृत, केके पाठक और राजित पुनहानी के नाम शामिल हैं.

Advertisement

 कयास ये भी लगाया जा रहा है मौजूदा मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के कार्यकाल को विस्तार मिल सकता है. बिहार में पहले भी कई मुख्य सचिवों को कार्यकाल का विस्तार मिलता रहा है.केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अमृत लाल मीणा, सुनील बर्थवाल, अंशुली आर्य और सुजाता चतुर्वेदी जैसे अधिकारी वापस बिहार लौटकर मुख्य सचिव बनेंगे, इसकी उम्मीद कम जताई जा रही है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं आरएस भट्टी
बिहार के मौजूदा डीजीपी आरएस भट्टी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं. आरएस भट्टी 20 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी बने थे और वे अगर चाहते तो सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रह सकते थे. लेकिन आरएस भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई है. नए डीजीपी की रेस में सीनियर आईपीएस अधिकारी विनय कुमार, आलोक राज और शोभा अहोतकर जैसे नाम शामिल हैं

Advertisement

डीजीपी की रेस में दो सीनियर अफसर
डीजीपी की रेस में जिनका नाम सबसे आगे बताया जा रहा वो 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार हैं और फिलहाल विनय कुमार बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी पद तैनात हैं. 1990 बैच की तेज आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर फिलहाल बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं. वहीं 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज बिहार विजिलेंस ब्यूरो के डीजी हैं.

कुछ आईएएस अफसरों का तबादला
इधर, कुछ आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.  वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं. पटना के आयुक्त और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि का ट्रांसफर हो चुका है. कुमार रवि को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. फिलहाल उनके पास सचिव भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. वहीं मयंक वरवडे पटना के नए आयुक्त बनाए गए. वंदना प्रेयसी और पंकज पाल का भी विभाग बदला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement