पटना के सैदपुर हॉस्टल में 21 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था युवक

पटना में आज शुक्रवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना आया था और सैदपुर हॉस्टल में रह रहा था. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. हमलावरों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image) घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

aajtak.in

  • पटना,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

बिहार में पटना के सैदपुर हॉस्टल में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज ब्लॉक निवासी चंदन के रूप में हुई है. चंदन पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और सैदपुर स्थित हॉस्टल में रह रहा था.

एजेंसी के अनुसार, घटना के बारे में पटना के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोगों ने सैदपुर हॉस्टल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. युवक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं. 

Advertisement

फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. एएसपी झा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इलाके में नाकाबंदी कर दी है.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला, देवर और पड़ोसी से अफेयर, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद खूनी खेल... मेरठ के शादाब हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

सैदपुर हॉस्टल पटना शहर क्षेत्र में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रहते हैं. ऐसे में यह घटना छात्रों के लिए चिंता का विषय बन गई है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पटना पुलिस ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement