स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास के घेराव के दौरान बवाल, जनसुराज के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई- Video

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनसुराज के कार्यकर्ता पटना में मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उनके बीच बहस व हाथापाई हो गई.

Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास के घेराव के दौरान बवाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास के घेराव के दौरान बवाल

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ रहा है. इसी बीच सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनसुराज के कार्यकर्ता पटना में मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उनके बीच बहस व हाथापाई हो गई. साथ ही इसी समय कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.  

Advertisement

दरअसल, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ बहस के साथ हाथापाई हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे बवाल मच गया. वहीं, अपने बचाव के लिए पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग किया. 

यह भी पढ़ें: राघोपुर से पटना पांच मिनट में... तेजस्वी के निर्वाचन क्षेत्र को सिक्स लेन ब्रिज की सौगात देंगे सीएम नीतीश

साथ ही पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया. इस दौरान जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे हाय हाय... के नारे भी लगाए. फिलहाल पुलिस कार्यकर्ताओं को मंत्री के आवास से बाहर निकाल रही है. आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में फायरिंग पर घमासान, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, देखें शंखनाद

हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. चुनाव प्रचार शुरू होते ही राज्य में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement