पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनकी रिश्तेदार डॉ आयुषी के साथ हुई कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे. आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनका सुरक्षा गार्ड आर्म्स लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे. सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, एमएलए की रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्ड्स ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
पुलिस को दोनों पक्षों से मिला आवेदन
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 'विधायक की रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एम्स सुरक्षा गार्डों की ओर से विधायक और उनके समर्थकों से धक्का-मुक्की और बदसलूकी किए जाने की बात कही गई है. साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें अस्पताल में नियमों का उल्लंघन और जबरन प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.'
ट्रामा डिपार्टमेंट ने क्या कहा?
एम्स के ट्रामा डिपार्टमेंट में यह हंगामा हुआ. इस मामले में ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह घटना कल रात की है जिसमें पटना की एक महिला डॉक्टर आयुषी अपने VIP पति के साथ आई और मरीज, जिसका इलाज चल रहा था, उसके इलाज पर आपत्ति जाहिर की. इस दौरान पहले उनकी एम्स के डॉक्टर से बहस हुई और उसके बाद वे गार्ड से उलझ गए.
फिलहाल एम्स और पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके. घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है.
मनोज कुमार सिंह